Sbs Hindi - Sbs

आगरा के प्रवीन तालान ने सुरक्षा बलों की फोटोग्राफी से बनाई एक अलग पहचान

Informações:

Synopsis

आगरा के प्रवीन तालान ने फैशन फोटोग्राफी में महारत हासिल करने के बाद सुरक्षा बलों की फोटोग्राफी में महारत हासिल की है। प्रवीन ने आर्मी, पुलिस, रेलवे पुलिस, सी आर पी ऍफ़ , मुंबई पुलिस और भी तमाम सुरक्षा बलों के लिए फोटोग्राफी की है। इन्होंने इन सभी सुरक्षा बलों के अनछुए पहलु को बाहर लाया है और ऐसी तसवीरें प्रस्तुत की हैं जिससे देखने वाला भी जोश से भर जाएं। भारत के नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एन एस जी ) पर उनके द्वारा बनाया गया फोटो कैलेंडर का अलग ही क्रेज़ बना हुआ है।